देहरादून एयरपोर्ट पर विभिन्न शहरों से आने वाली अधिक उड़ानें घंटों देरी से पहुंची। दिल्ली सहित विभिन्न शहरों में खराब मौसम और कोहरे के कारण फ्लाइट के टेक ऑफ और लैंडिंग में परेशानी आ रही है।
मौसम विभाग की माने तो अगले दो से तीन दिनों तक हालात ऐसे ही बने रहेंगे और राहत भी नहीं मिलेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार 28 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा।
मैदानी इलाकों में खासकर हरिद्वार और उधम सिंह नगर में सुबह के समय घना कोहरा छाने से ठंड में बढ़ोतरी होगी। दिन का तापमान सामान्य से एक-दो डिग्री सेल्सियस अधिक होने से ठंड कम रहेगी।
सोमवार को अहमदाबाद से सुबह आठ बजे आने वाली इंडिगो की फ्लाइट ही अपने निर्धारित समय से पहली एयरपोर्ट पहुंच गई थी। सुबह नौ बजे दिल्ली से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट करीब दो घंटे के विलंब से 11:04 बजे एयरपोर्ट पर लैंड हुई।