मसूरी के मालरोड स्थित रोपवे में बुधवार को पांच लोग फंसे होने की सूचना मिली। इनमें से एक व्यक्ति बेहोश हो गया, जिसके बाद गनहिल क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, फायर सर्विस, मसूरी पुलिस और उप जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रेस्क्यू टीम ने रोपवे के तारों की मदद से फंसे हुए सभी पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
15वीं एनडीआरएफ के डिप्टी कमाडेंट अजय पंत ने बताया कि पूर्व में छत्तीसगढ़, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में रोपवे में हादसे हो चुके हैं। इसी को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश पर मॉक ड्रिल किया गया। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य जनता के बीच यह संदेश देना है कि किसी भी स्थिति में लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हम सदैव उनके साथ हैं।