डॉ0 डी0डी0 चौधरी, रजिस्ट्रार, उत्तराखण्ड मेडिकल कॉउन्सिल, आफिस डायरेक्टर जनरल मेडिकल हैल्थ उत्तराखण्ड द्वारा थाना रायपुर पर अनिल कुमार पुत्र श्री प्रेम लाल नौटियाल, निवासी 16 लोअर नकरौंदा, निकट जीरो प्वाइंट, थाना डोईवाला के विरुद्ध उत्कल यूनिवर्सिटी उडिसा भुवनेश्वर से फर्जी एमबीबीएस की डिग्री बनाकर उत्तराखंड स्वास्थ विभाग में उप जिला चिकित्सालय रुड़की में चिकित्सा अधिकारी के पद पर नियुक्ति है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
अनिल कुमार के दस्तावेज फर्जी पाए गए। मुकदमा दर्ज होने के बाद से अनिल कुमार गिरफ़्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी पर ₹-5000/-रूपये का ईनाम घोषित किया। उसकी गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिस पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा पुलिस टीम गठित की गयी। सात सितम्बर को आरोपी को पुलिस ने हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार कर लिया है।