टिहरी-घनसाली रोड पर नंदगांव के पास गदेरा पार करते समय दो कांवड़ियों पर पहाड़ी से अचानक मलबा आ गिरा। बताया जा रहा है कि दोनों यात्री मेरठ के हैं और वे गंगोत्री से केदारनाथ जा रहे थे। हादसे में एक युवक सकुशल है। वहीं, दूसरा खाई में गिरने से लापता हो गया है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर बाहर निकाला। तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
उत्तराखंड: 14 और 15 जुलाई को बंद रहेंगे प्रदेश के सभी स्कूल.. राज्य आपदा प्रबंधन दिये निर्देश
उधर कोटद्वार में मालन पुल के टूटने से हल्दूखाता मल्ला निवासी प्रशांत डबराल(40) पुत्र प्रकाश डबराल बह गया। उसके दो साथी हुकुम सिंह और रविंद्र ने पुल की रेलिंग पकड़कर किसी तरह जान बचाई। घायल अवस्था में दोनों को बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, दो युवकों के बाइक सहित पुल से गिरकर नदी में बहने की भी सूचना है।
प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का सिलसिला जारी है। राज्य आपतकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार बारिश और भूस्ख्लन की घटनाओं में 10 जुलाई से अबतक 17 लोगों की मृत्यु हो गयी, जबकि 18 लोग घायल हुए हैं।