राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को जहां सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन शिक्षकों के प्रति आदर सम्मान प्रकट करने का दिन है।
आज के दिन सम्मानित हो रहे शिक्षकों ने समाज में ज्ञान का संचार एवं अपने अनुभव और मार्गदर्शन से विद्यार्थियों के जीवन को आकार देने का कार्य किया है। भारतीय संस्कृति में गुरु का सर्वोच्च स्थान होता है।
सीएम धामी ने घोषणा की है कि अगले साल से शैलेश मटियानी पुरस्कार की राशि को 10,000 से बढ़ाकर 20,000 किया जाएगा। इस दौरान राज्यपाल मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने भी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी है।
शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित सम्मान समारोह में वर्ष 2023 के लिए चयनित 19 शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को पुरस्कार प्रदान किए गए है।