
देहरादून में रविवार दोपहर को ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
छिद्दरवाला स्थित पेट्रोल पंप के पास स्कॉर्पियो ने आगे चल रही स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार युवक आगे चल रहे ट्रक की चपेट में आ गए। घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।