बागेश्वर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। एक अधेड़ व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर बेरहमी से चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी मची हुई है। घटना की सुचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आर्रोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
देवप्रयाग : भागीरथी घाट पर पानी पीने गई किशोरी, नदी की तेज धारा में बही
घटना गुरुवार रात की है। सूचना मिलते ही एक घंटे बाद सीईओ बागेश्वर मौके पर पहुंचे। जबकि थाना बैजनाथ पुलिस सीईओ के आने के बाद घटनास्थल पर पहुंची। साथ ही पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की टीम ने मौके से शव को बरामद कर लिया है।