विकासखंड सल्ट की तहसील भिकियासैंण के एक गांव की है. मंगलवार 3 सितंबर को दोपहर में पांच साल की बच्ची अपने घर में पर खेल रही थी. खेलते-खेलते मासूम अपने पड़ोसी के घर पहुंची. आरोपी की बच्ची को अकेले देख नियत बिगड़ गई. पड़ोसी बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने कमरे में ले गया. जहां आरोपी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।
बच्ची को घर में न पा कर मां भी बच्ची को खोजते हुए पड़ोसी के घर पहुंच गई। वहां बच्ची की चीख पुकार सुनकर मां उसे आरोपी के चंगुल से छुड़ा लाई। बच्ची के पिता हल्द्वानी में नौकरी करते हैं।
सूचना के अनुसार उन्होंने तहसील प्रशासन को इसकी जानकारी दी। इसपर पटवारी ने पॉस्को के तहत विभिन्न धाराओं में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची को मेडिकल के लिए रानीखेत चिकित्सालय भेजा गया है।