राष्ट्रीय

उत्तराखंड दौर के बाद, अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित पाए गए..

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ने लिखा, ‘मैंने कोविड के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। हल्के लक्षण हैं। घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को अलग करें और अपना परीक्षण करवाएं।’ कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली आपदा प्रबंध प्राधिकरण (डीडीएमए) की आज बैठक होगी।

इसमें कोरोना के मौजूदा हालात की समीक्षा के साथ इससे निपटने के लिए आगे की कार्ययोजना तैयार होगी। अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के मानकों पर इस वक्त दिल्ली रेड जोन में पहुंच गई है। नियमत: लॉकडाउन की स्थिति है।

यह भी पढ़ें : अनियंत्रित होकर 20 मीटर खाई में गिर गई रोडवेज बस

केजरीवाल ने कल यानी सोमवार को देहरादून में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया था। उससे पहले रविवार को लखनऊ में भी उन्होंने एक रैली की थी। आपको बता दें कि इस साल के शुरुआत में ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उत्तरखांड और पंजाब में आम आदमी पार्टी को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। दिल्ली में ओमिक्रॉन की डरा देने वाली रफ्तार भी सामने आई है। यहां कोरोना के जितन मरीज मिल रहे हैं उनमें से 81 में ओमिक्रॉन पाया जा रहा है। हालांकि, केजरीवाल ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं या नबीं इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। आपको बता दें कि दिल्ली में सिर्फ सिर्फ 8.5 प्रतिशत में डेल्टा की पुष्टि हुई है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker