उत्तराखंडदेहरादून

प्रदेश में प्लास्टिक से मुक्ति के लिए और एक नई शुरुवात, डिजिटल डिपॉजिट रिफंड सिस्टम का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक की खपत को कम करने एवं अधिक से अधिक प्लास्टिक को रिसाइकल कर, उसे इस्तेमाल में लाने के लिए डिजिटल डिपॉजिट रिफन्ड सिस्टम का शुभारंभ एक महत्वपूर्ण कदम है। सीएम धामी ने कहा कि दो साल पहले डिजिटल डिपॉजिट रिफंड सिस्टम को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में रुद्रप्रयाग जिले में शुरू किया गया था| जिसके चलते रुद्रप्रयाग जिले को डिजिटल इंडिया अवॉर्ड- 2022 से भी सम्मानित किया गया था| पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने के साथ ही प्लास्टिक को रिसाइकल कर अन्य इस्तेमाल में लाने के लिए डिजिटल डिपॉजिट रिफंड सिस्टम काफी महत्वपूर्ण साबित होगा|

धामी ने इस अवसर पर स्वयं प्लास्टिक की बोतल को स्कैन करके डिजिटल पेमेंट प्राप्त किया और इस योजना की सराहना की। उन्होंने कहा, “यह पहल पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक की खपत को कम करने और अधिक से अधिक प्लास्टिक को पुनर्चक्रण में लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।डिजिटल डिपॉजिट रिफंड सिस्टम के माध्यम से पहाड़ी क्षेत्रों में प्लास्टिक कचरे का एकत्रीकरण सरल हो जाएगा। डीडीआरएस के तहत प्लास्टिक बोतल/प्लास्टिक पदार्थों का उत्पादन करने वाली इकाइयों द्वारा ’क्यूआर कोड सिस्टम’ जनित किया जाएगा। जिससे उपभोगता प्लास्टिक पैकेजिंग में भंडारित पदार्थों का प्रयोग करने के पश्चात प्लास्टिक अपशिष्ट को नज़दीकी डीडीआरएस सेंटर को वापस किया जाएगा। बार कोड स्कैन करने के बाद उपभोक्ता को प्रत्येक प्लास्टिक अपशिष्ट पर एक निश्चित धनराशि वापस की जाएगी। डिजिटल डिपॉजिट रिफंड सिस्टम के लागू होने से प्लास्टिक कचरे को सर्कुलर इकोनॉमी में वापस लाया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker