
गृह मंत्री 21 और 22 जनवरी को उत्तराखंड के ऋषिकेश और हरिद्वार में रहेंगे। जिसके लिए हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन में पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग की गई। जिला प्रशासन और पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। वीवीआईपी कार्यक्रमों के मद्देनजर शहर और आसपास के मार्गों पर डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। शहर में भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि पतंजलि योगपीठ फेज-2, पतंजलि योगपीठ फेज-1, गायत्री योगपीठ शांतिकुंज, शताब्दी समारोह बैरागी कैंप व गुरूकुल कांगड़ी हेलीपैड के आस-पास यातायात व्यवस्था को लेकर डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है।
इसके अलावा ऋषिकेश से दिल्ली जाने वाला यातायात नेपाली तिराहा से वाया देहरादून-मोहंड होते हुए दिल्ली को जाएगा।सहारनपुर-भगवानपुर-धनौरी की ओर से हरिद्वार आने वाला यातायात बीएचईएल तिराहा से शिवालिक नगर-मध्य मार्ग होते हुए हरिद्वार आएगा। हरिद्वार से नजीबाबाद-बिजनौर को जाने वाले यातायात को सिंहद्वार-लक्सर-बालावाली होते हुए भेजा जाएगा।
बुधवार दोपहर 3 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक और गुरुवार सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक डायवर्जन लागू रहेगा। दिल्ली से आने वाले भारी वाहनों को रोका जाएगा, जबकि हल्के वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा। पतंजलि योगपीठ और गुरुकुल कांगड़ी हेलीपैड के आसपास विशेष प्रतिबंध रहेंगे। सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।




