
मंगलवार शाम को सीएम धामी सीमा जिले पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में पहुंचे थे। बुधवार सुबह को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने अंदाज मुनस्यारी में मार्निंग वॉक पर निकले । रोडवेज बस स्टेशन स्थित मशहूर हीरा टी स्टॉल पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पुराने सहपाठियों के साथ गुड़ की चाय की चुस्कियां लीं। उन्होंने चाय की जमकर तारीफ की।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय जनता का कुशलक्षेम जाना और उनसे बात कर सरकार द्वारा संचालित विकासपरक और जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक भी लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मुनस्यारी एक सुंदर, संभावनाओं से भरपूर पर्यटन स्थल है।
सीएम धामी ने तत्परता दिखाते हुए टी-स्टॉल पर ही तुरंत इंडोर बैडमिंटन हॉल बनाए जाने की घोषणा कर दी। सीएम के इस फैसले पर स्थानीय लोगों ने खुशी जताते हुए उनका आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि जल्द ही मुनस्यारी में खेल सुविधाओं को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे, ताकि यहां के युवा राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा सकें।

