पढ़ाई करने के लिए बिहार से देहरादून आये कुछ स्टूडेंट्स ने ऐसे महंगे शौक पाल लिये कि घर से मिलने वाला खर्च कम पडऩे लगा। अपने खर्चे पूरे करने के लिए ये स्टूडेंट्स ने पहले हरियाणा और चंडीगढ़ से शराब लाकर बेचने का धंधा शुरू किया और जब इससे पर भी शौक पूरे नहीं हुए तो ऑनलाइन सट्टा लगवाने का धंधा शुरू कर दिया। पुलिस ने जब इन 5 स्टूडेंट्स का दबोचा तो वे IPL पर ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे थे। उनके पास से पुलिस ने 70 बोतल हरियाणा मार्का शराब भी बरामद की।
केदारनाथ : केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा, पहली पूजा पीएम मोदी के नाम पर की गई
पांचों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने मकान की तलाशी ली तो वहां से हरियाणा और चंडीगढ़ मार्का 70 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों में 2 यूआईटी प्रेमनगर और 2 जेबीआईटी सहसपुर के छात्र हैं। एक अन्य व्यक्ति उनके साथ शामिल था, जो फिलहाल किसी कॉलेज में नहीं है। आरोपियों के खिलाफ थाना कैंट में जुआ और आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली कैन्ट तथा एसओजी देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा बताये गये घर पर दबिश दी गयी तो मौके पर पुलिस टीम को 05 अभियुक्त 1- आदित्य अमन 2- प्रणव कुमार 3-आमिर कुमार 4- सत्यम 5- हर्ष कुमार आईपीएल मैचो में ऑनलाइन सट्टा लगाते हुये मिले। जिनके पास से ऑनलाइन सट्टे में प्रयुक्त किये जा रहे 07 मोबाइल फोन, 14 एटीएम कार्ड, रजिस्टर, रु0 23,000 नगद व अन्य समान बरामद किया गया।