उत्तर प्रदेशउत्तराखंडदिल्ली

शंभू-जींद बॉर्डर पर स्थिति नाजुक, पथराव… बैरिकेड तोड़े, जवान-किसान आमने-सामने,पुलिस ने किसानों में बरसाईं लाठिया

शंभू बार्डर पर जवान और किसान एकबार फिर आमने-सामने दिखे। पुलिस की ओर से दिल्ली कूच रोकने के लिए किसानों पर आंसू गैस के गोले और पानी की बौछार की गई तो आक्रोशित किसानों ने पथराव किया।

एमएसपी गारंटी कानून और कर्जमाफी समेत 12 मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे पंजाब के किसानों ने सरकार से वार्ता विफल होने के बाद मंगलवार सुबह दिल्ली के लिए कूच किया। पंजाब के विभिन्न इलाकों से ट्रैक्टर ट्रॉलियों में टेंट व राशन लेकर निकले किसानों को हरियाणा के बॉर्डर पर रोक दिया गया।

दोनों बॉर्डर पर हुए टकराव में लगभग 100 किसान व अंबाला के नारायणगढ़ के डीएसपी आदर्शदीप समेत पुलिस व अर्धसैनिक बलों के 27 जवान घायल हुए हैं। पंजाब-हरियाणा सीमा के 14 में से तीन एंट्री प्वांइट्स पर करीब 20 हजार किसान जमा हैं। उनको रोकने के लिए हरियाणा में अर्धसैनिक बलों की 64 कंपनियां और पुलिस की 50 कंपनियां तैनात हैं। मंगलवार रात 8 बजे तक पंजाब के किसान कहीं से भी हरियाणा में प्रवेश नहीं कर पाए ।

फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर राकेश आर्य अपने अधिकारियों के साथ एक-एक नाकों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। लगातार बड़े अफसरों की आवाजाही जारी है। दूसरी ओर दिल्ली पुलिस भी पूरी तरह से बॉर्डर पर अलर्ट है। दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों का भी बॉर्डर पर निगरानी रखे हुए हैं। ताकि किसी भी तरह से किसान दिल्ली में एंटर न कर सके।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker