उत्तराखंड में आज बसों से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। रोडवेज कर्मचारियों के आंदोलन के कारण आज देहरादून समेत प्रदेशभर में रोडवेज बसों का संचालन ठप रहेगा। वहीं, दिल्ली समेत दूसरे प्रदेशों में जाने वाली बसों का संचालन भी नहीं होगा।
Rudraprayag Road Accident: देर रात पुल की रेलिंग तोड़ते हुए खाई में गिरी टाटा सूमो, 2 की मौत 1 घायल
कर्मचारियों ने कहा कि 31 जनवरी से पूरे प्रदेश में बेमियादी हड़ताल शुरू कर बसों का चक्का-जाम कर दिया जाएगा। करीब 3000 संविदा व विशेष श्रेणी कर्मचारियों के नियमितीकरण व तत्काल 500 बसों की खरीद की मांग को लेकर रोडवेज के पांच कर्मचारी संगठनों के संयुक्त मोर्चा ने सोमवार से आंदोलन शुरू किया हुआ है। सोमवार को टनकपुर मंडल और मंगलवार को नैनीताल मंडल में एक दिन की हड़ताल रही और बस संचालक शत प्रतिशत ठप रखा गया।
दरअसल, रोडवेज कर्मचारियों की मांग है कि परिवहन निगम में सरकार के स्तर से 500 बसें दिए जाने, निगम को राजकीय रोडवेज घोषित किए जाने, विभाग में 20-25 वर्षों से कार्यरत संविदा एजेंसी चालक-परिचालकों और कार्यशाला कार्मिकों को नियमित करने, संपत्ति को खुर्द बुर्द करने पर रोक लगाई जाए। पर्वतीय मार्ग पर अनुबंधित बसों को रॉयल्टी के आधार पर लगाने और कार्यालयों में उपनल या अन्य एजेंसी के माध्यम के तैनात कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की गई है।