उत्तराखंड प्रदेश में एक दुख भरी खबर सामने आ रही है जहाँ यमुनोत्री हाईवे 507 के पास एक बस गहरी खाई में जा गिरी जिसमें 25 से 30 लोग सवार बताया जा रहे है जिसमे ताजा प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक 24 लोगो की मौत की पुष्टि हुई है। सभी यात्री मध्यप्रदेश के बताए जा रहे हैं।
उत्तराखंड : पिता के हाथ से फिसली पांच साल की लड़की, गंगा घाट पर नहा रहा था परिवार
रविवार शाम करीब सवा सात बजे यमुनोत्री धाम से 70 किलोमीटर पहले डामटा के पास यह हादसा हुआ। मध्य प्रदेश के पन्ना से चारधाम यात्रा के लिए आए 28 श्रद्धालु सुबह 10 बजे हरिद्वार से यातायात पर्यटन एवं विकास सहकारी संघ लिमिटेड कंपनी की बस से यमुनोत्री धाम के लिए चले। चालक और परिचालक समेत 30 यात्री इसमें सवार थे। इनमें 14 महिलाएं शामिल हैं। डामटा के पास बस अनियंत्रित होकर लगभग 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। उस वक्त आठ से दस वाहनों का काफिला वहां से गुजर रहा था, इनमें दो वाहन इस बस में सवार श्रद्धालुओं के साथ यात्रा पर आए श्रद्धालुओं के भी थे।
उत्तराखंड देहरादून : दोस्तों के साथ नहाने गए दो बालकों की नदी में डूबकर हुई मौत
हादसे की सूचना पर डामटा पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने घटनास्थल पहुंचकर स्थानीय नागरिकों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया। किसी तरह गहरी खाई में उतरकर बस सवार लोगों की खोजबीन की गई। खाई में कुछ लोग दर्द से कराह रहे थे, जबकि कुछ बेसुध पड़े थे। रेस्क्यू टीम ने घायलों को वहां से निकालकर डामटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।