अजब गजब : किसने बनवाया ये मुजस्समा.. एक ही शौचालय में लगा दी 2 टॉयलेट सीट, ऐसा टॉयलेट नहीं देखा होगा
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से अनोखा मामला सामने आया है. यहां इस समय एक अनोखे टॉयलेट की खूब चर्चा हो रही है. यहां एक ही बाथरूम में दो टॉयलेट सीट लगा दी गई हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, इन अनोखे टॉयलेट में दो सीट लगा दी गई हैं. इसी के साथ बाथरूम में गेट तक नहीं है. अब सवाल यह है कि इस बाथरूम का इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति कैसे कर सकता है?
जानकारी के मुताबिक जिस शौचालय की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, वो बस्ती मुख्यालय से 20 किमी दूर कुदरहा ब्लॉक इलाके के गांव गौराधूंधा की है। यहां सामुदायिक शौचालय में एक ही बाथरूम में दो सीट लगाई गई हैं। इस कारनामे को देखकर ना गांव के लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा हुआ और ना ही सोशल मीडिया पर यूजर्स को।
कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर उत्तराखंड सरकार सतर्क, आज से मास्क पहनना अनिवार्य.. SOP जारी
दो सीटों की बात तो बाद की है, इस शौचालय में गेट तक नहीं है। ऐसे में इसका इस्तेमाल आज तक नहीं हो पाया है। वहीं जब बात अधिकारियों तक पहुंची और खुद पंचायती राज अधिकारी मौके पर पहुंची तो शौचालय की हालत देखकर अचरज में पड़ गईं। इसके बाद दोषियों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि गांव में सेक्रेटरी और प्रधान ने 10 लाख की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया था, जिसकी तस्वीर अब आपके सामने है।