यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सुरंग में 12 घंटे की शिफ्ट खत्म कर मजदूर दीपावली की छुट्टी मनाने वाले थे। सुबह 8 बजे शिफ्ट खत्म होने वाली थी कि उससे पहले हादसा हो गया। सिलक्यारा वाले मुहाने से 250 मीटर आगे सुरंग का 30 से 35 मीटर हिस्सा टूट गया।
जिसके चलते निर्माण कार्य में लगे करीब 40 मजदूर सुरंग के अंदर ही फंस गए। हर बीतते घंटे के साथ मजदूरों की जान पर संकट बढ़ता जा रहा है, हालांकि, कार्यदायी संस्था से लेकर प्रशासन सभी मजदूरों के सकुशल होने का दावा कर रहा है।
इन सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश जारी है। पाइप के जरिए इन तक खाना और पानी पहुंचाया जा रहा है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया कि सभी 40 मजदूर सुरक्षित हैं और उन्हें पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।
अब तक लगभग 20 मीटर स्लैब हटाया गया
उन्होंने कहा कि टनल ( Uttarakhand Tunnel Collapse) में फंसे मजदूरों को पानी और खाने-पीने की चीज भी भेजी जा रही है। टनल का ढहा हुआ हिस्सा प्रवेश द्वार से लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थित है और टनल को खोलने के लिए अब तक लगभग 20 मीटर स्लैब को हटाया जा चुका है। बचाव टीम उत्खननकर्ताओं और अन्य भारी मशीनों का उपयोग करके मलबा हटा रही है।