देहरादून के नशा मुक्ति केंद्र से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। जिसके बाद नशा मुक्ति केंद्र संचालक युवक के शव को उसके घर के बाहर ही छोड़ कर चले गए। जानकारी के अनुसार चंद्रबनी स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में 24 वर्षीय युवक की मौत के बाद हंगामा मचा हुआ है। बता दे केंद्र का स्टाफ मृतक के शव को घर के बाहर छोड़कर चला गया। बताया जा रहा है कि युवक पिछले माह से अराध्या फाउंडेशन में भर्ती था। मृतक के शव पर पर चोटों के निशान भी हैं। क्लेमेनटाउन पुलिस ने केंद्र के कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
उत्तराखंड : यहाँ सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, आंखों के सामने जल गए जिगर के टुकड़े
जानकारी के मुताबिक टर्नर रोड निवासी देवानंद के बेटे सिद्धू को 22 मार्च को चंद्रबनी स्थित आराध्या फाउंडेशन नाम के केंद्र में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद परिजनों ने केंद्र के संचालकों पर युवक से मारपीट के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है। शव को घर के बाहर देख युवक के परिजनों में आक्रोश है। वही मौके पर शव को ले जाने वाली एम्बुलेंस को भी स्थानीय लोगों ने हंगामा कर वापस लौटा दिया।
मामला बढ़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और आक्रोश को शांत करने की कोशिश में लगी हुई है। जानकरी के मुताबिक एसपी सिटी सरिता दोबाल ने बताया की नशा मुक्ति केंद्र मेंयुवक की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस टीम को मौके पर शांत करने के लिए भेज दिया है। मामले की जाँच की जाएगी।