अंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडबिजनेसराष्ट्रीय
रतन टाटा के निधन पर देश में शोक की लहर. 86 साल के रतन टाटा ने देर रात ली अंतिम सांस

मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का निधन हो गया है। उन्होंने 86 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
रतन टाटा ने बुधवार की देर रात मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली. आज उन्हें राजकीय सम्मान के साथ विदा किया जाएगा. रतन टाटा ने टाटा समूह को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाई थी. बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी. उनके स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की खबरें भी आई थीं. दो दिन पहले ही यानी सोमवार को रतन टाटा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हेल्थ को लेकर अफवाहों को खारिज किया था. तो चलिए जानते हैं रतन टाटा का आखिरी पोस्ट क्या था.