उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में इन दिनों अग्निवीर की भर्ती चल रही है। अग्निवीर भर्ती में फर्जी दस्तावेज बनाकर शामिल होने पहुंचे एक युवक को शारीरिक परीक्षा से 2 दिन पहले सेना के जवानों ने संदेह के आधार पर पुलिस के हवाले कर दिया बताया जा रहा है कि युवक ने सेना की भर्ती में होने के लिए निर्धारित आयु पूरी होने पर जाली दस्तावेज बनाकर अपनी उम्र कम दर्शाने का प्रयास किया।
देहरादून : 70 साल के बुजुर्ग ने क्रिकेट बैट से की पत्नी की हत्या, खाना नहीं बनाने को लेकर हुआ झगड़ा
मुनस्यारी नामिक निवासी दीपक सिंह जैमुवाल को पुलिस ने संदिग्ध लगने पर बीते रोज भर्ती स्थल से पकड़ा। युवक के प्रमाण पत्रों की जांच करने पर पुलिस को उसके पास से हाईस्कूल की दो अंकतालिकाएं मिली। इसके अलावा युवक के पास दो-दो आधार कार्ड भी बरामद हुए। एक में जन्मतिथि 1मार्च 1999 व दूसरी में 1अगस्त 2003 दर्ज थी। पुलिस ने जब युवक से सख्ती के पूछा तो उसने बताया कि अग्निवीर भर्ती में शामिल होने के लिए उसकी वास्तविक आयु निकल चुकी है। भर्ती में शामिल हो सके इसके लिए उसने पहले हाईस्कूल की फर्जी दस्तावेज बनाए।
जिसके आधार में बाद में उसने नया आधार कार्ड भी बना लिया और अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन किया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ भादवि की धारा 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंगल सिंह, एसआई दिनेश चंद्र सिंह, एसआई योगेश कुमार शामिल रहे।