मनोरंजन

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का आज जन्मदिन, जानिए उनके करियर और पर्सनल लाइफ से जुड़ी खास बातें

दीपिका पादुकोण का नाम सुनते हैं कि दर्शकों के मन में एक खूबसूरत, टैलेंटेड एक्ट्रेस की इमेज बन जाती है। इस इमेज को बनाने के लिए दीपिका पादुकोण ने काफी मेहनत की है। अपने अब तक करियर में कई एक्टर्स के साथ काम चुकींं दीपिका, सलमान के साथ पर्दे पर नजर नहीं आईं। आखिर इसकी क्या वजह है? साथ ही शाहरुख क्यों उन्हें बार-बार अपनी फिल्मों में लेते हैं? करियर से हटकर दीपिका की पर्सनल लाइफ भी उतार-चढ़ावों से भरी रही, लेकिन अब वह एक खुशहाल जिंदगी जी रही हैं।

सलमान खान के साथ नहीं की फिल्म 

सलमान खान हमेशा से ही दीपिका पादुकोण के साथ फिल्मों में काम करना चाहते थे। जब दीपिका मॉडलिंग किया करती थीं, तब सलमान ने उन्हें अपनी फिल्म का ऑफर दिया था, तब दीपिका को फिल्मों में आने का मन नहीं था। इस ऑफर के दो साल बाद दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से एंट्री ली। बाद में भी कई बार सलमान खान ने अपनी फिल्मों के ऑफर दीपिका पादुकोण को दिए लेकिन उन्हें वे किरदार पसंद नहीं आए। ऐसे में कभी संयोग ही नहीं बना कि सलमान और दीपिका पादुकोण एक फिल्म में काम कर सकें। सलमान खान की इतनी फिल्मों के ऑफर ठुकराने के बाद भी दीपिका के उनके साथ काफी अच्छे हैं। वह सलमान खान की बहुत रिस्पेक्ट करती हैं।

शाहरुख खान संग ज्यादा पसंद की गईं

शाहरुख खान के साथ दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड में की। आगे भी दोनों कई फिल्मों में साथ नजर आए। फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ हालिया फिल्में हैं, जिनमें दीपिका और शाहरुख की जोड़ी नजर आईं। दर्शकों को काजोल के बाद शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण के साथ पर्दे पर अच्छे लगते हैं। इन दोनों की अधिकतर फिल्में हिट रही हैं।

चर्चा में रहे रिलेशनशिप

करियर से हटकर दीपिका के रिलेशनशिप की बात की जाए तो उनका नाम कई लोगों के साथ जुड़ा। इनमें रणबीर कपूर, सिद्धार्थ माल्या, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी जैसे नाम शामिल रहे। रणबीर कपूर के साथ तो दीपिका का रिश्ता लंबा चला, लेकिन बाद में दोनों की राहें जुदा हो गईं। फिर दीपिका पादुकोण की जिंदगी में रणवीर सिंह की एंट्री हुई, दोनों ने छह साल तक एक-दूसरे को डेट किया। साल 2018 में दोनों ने शादी कर ली। पिछले साल यानी 2024 में रणवीर सिंह और दीपिका के घर एक नन्ही परी आईं, दोनों ने अपनी बेटी का नाम दुआ रखा है।

इन फिल्मों ने बदली इमेज 

करियर के शुरुआती दौर में दीपिका पादुकोण ने ग्लैमर्स रोल किए, वह हीरो की लव इंट्रेस्ट ही बनती रहीं। फिर दीपिका पादुकोण ने ‘पीकू’ और ‘पद्मावत’ और ‘तमाशा’ जैसी फिल्में कीं, इन फिल्मों ने दीपिका की इमेज को काफी हद तक बदल दिया, वह एक वर्सटाइल एक्ट्रेस बन गईं।

(साभार)

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker