
धर्मनगरी हरिद्वार में ज्वालापुर के अंतर्गत एथल गांव में जंगली गुलदार एक घर में घुस गया। इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर गुलदार को पकड़ लिया।
शनिवार को एथल निवासी मुजाहिद अपने घर के भूसे वाले कमरे में गया तो देखा सामने गुलदार बैठा था। गुलदार को देखते ही मुजाहिद घबरा गया और परिजनों के पास लौट आया। उसने गुलदार के कमरे में बैठे होने की सूचना अपने परिजनों को दी।
सूझबूझ से सभी ने गुलदार को भूसे वाले कमरे में बंद कर दिया और इसकी सूचना पुलिस व वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद गुलदार को पकड़ने में कामयाबी हासिल की और उसे अपने साथ ले गए।