
उत्तराखंड में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के लिए मतदान जारी है। मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ। दोपहर 3 बजे मतदान संपन्न होगा। मतदान संपन्न होने के बाद आज ही वोटों की गिनती भी होगी। ऐसी उम्मीद है कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के पदों के नतीजे भी आज शाम या देर शाम तक घोषित हो जाएंगे।
नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में बवाल हो गया है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने गुंडागर्दी का आरोप लगाया है। यशपाल का आरोप है कि 8 जिला पंचायत सदस्यों का भाजपाइयों ने उनके सामने अपहरण किया है। जिला पंचायत के आसपास नाकेबंदी की गई है। कांग्रेसियों ने पुलिस समेत 30 से 40 लोगों पर चार लोगों के साथ मारपीट करते हुए निजी वाहन में उठा कर ले जाने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने उच्च न्यायालय में जाने के साथ चुनाव को स्थगित करने की बात कही। नैनीताल जिले के बेतालघाट में ब्लाक प्रमुख चुनाव के मतदान के दौरान छह राउंड फायरिंग से अफरा तफरी की स्थिति है। पुलिस मौके पर मौजूद है।
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले को छोड़कर शेष 12 जिलों में पंचायत चुनाव हुए हैं। बीजेपी पहले ही 5 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद निर्विरोध जीत चुकी है। इसी तरह 17 ब्लॉक प्रमुख भी बीजेपी के निर्विरोध बन चुके हैं। ब्लॉक प्रमुख के कुल 84 पद हैं। मतदान की तैयारी पूरी हो चुकी है। मतदान एवं मतगणना स्थल से 100 मीटर के अंदर प्रत्याशी, निर्वाचन कर्मी और अधिकृत अधिकारियों को छोड़कर कोई प्रवेश नहीं कर सकेगा।