
हरिद्वार के लक्सर ओवरब्रिज पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग की। इस गोलाबारी में पुलिस की गाड़ी में मौजूद मोस्ट वांटेड बदमाश विनय त्यागी को दो गोलियां लगी हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए।
बदमाशों की फायरिंग में कुख्यात अपराधी विनय त्यागी को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं फायरिंग की चपेट में आने से पुलिस काफिले में शामिल दो कांस्टेबल भी जख्मी हो गए। घटना के वक्त स्पेशल वन पुलिस बल अपराधी को सुरक्षा में कोर्ट ले जा रहा था। घायल अपराधी और दोनों पुलिसकर्मियों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां से विनय त्यागी को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया है।
फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे जनपद में नाकेबंदी कर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है।



