उत्तराखंडरुद्रप्रयाग

Uttarakhand Landslide : देर रात गौरीकुंड में भीषण बारिश के बाद टूटी चट्टान, 13 लोग लापता

Uttarakhand Landslide देशभर में बारिश का कहर जारी है। देश के कई राज्यों में बारिश तबाही मचाई रही है। मैदानी इलाके से लेकर पहाड़ी इलाकों तक हर जगह बारिश कहर बरपा रही है। वहीं बीती रात के उत्तराखंड में भी बारिश में भीषण तबाही मचाई । रुद्रप्रयाग में गौरीकुंड चौकी पुल के पास भारी बारिश के बाद भूस्खलन से 3 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिला प्रशासन की टीम, आपदा प्रबंधन टीम, पुलिस टीम, SDRF, NDRF समेत अन्य टीमें मौके पर मौजूद हैं।

रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ मार्ग पर गौरीकुंड में पहाड़ी से चट्टान टूट गई, जिसकी चपेट में 8 से 10 लोगों के आने की सूचना अब तक मिल रही है। यह घटना बीते दिन देर रात 11 बजे के आस पास हुई है। हालांकि अभी तक जानमाल की स्थिति साफ नहीं हुई है और इस दौरान मौके पर रेस्क्यू के लिए टीम देर रात ही पहुंच चुकी थी। प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, चमोली और बागेश्वर जिले के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

ये लोग हैं लापता

नाम – उम्र – पता

आशु – 23 साल – जनई

प्रियांशु चमोला पुत्र कमलेश चमोला – 18 साल – निवासी तिलवाड़ा

रणबीर सिंह – 28 साल – बस्टी

अमर बोहरा पुत्र मान बहादुर बोहरा – नेपाल

अनिता बोहरा पत्नी अमर बोहरा – 26 साल – नेपाल

राधिका बोहरा पुत्री अमर बोहरा – 14 साल – नेपाल

पिंकी बोहरा पुत्री अमर बोहरा – 8 साल – नेपाल

पृथ्वी बोहरा पुत्र अमर बोहरा – 7 साल – नेपाल

जटिल पुत्र अमर बोहरा – 6 साल – नेपाल

वकील पुत्र अमर बोहरा – 3 साल – नेपाल

विनोद पुत्री बदन सिंह – 26 साल – खानवा भरतपुर

मुलायम पुत्र जसवंत सिंह – 25 साल – नगला बंजारा, सहारनपुर

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker