देखिए video : नैनीताल में भूस्खलन से ताश के पत्तों की तरह ढह गया दो मंजिल का मकान
उत्तराखंड नैनीताल में भूस्खलन के कारण एक घर ताश के पत्तों की तरह ढह गया। नैनीताल नगर के चार्टन लॉज अवागढ़ कंपाउंड में शनिवार दोपहर भूस्खलन के कारण दो मंजिला भवन जमीदोंज हो गया। इस भवन की चपेट में आने से दो अन्य भवन भी क्षतिग्रस्त हो गए। भूस्खलन के बाद 12 से ज्यादा मकान खतरे की जद में आ गए हैं। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है और आसपास के घरों को खाली करा दिया है। मौके पर बचाव कार्य भी शुरू कर दिए हैं। वीडियो में दो मंजिल का मकान ढलान से फिसलता हुआ और जोरदार आवाज के साथ जमीन पर गिरता हुआ नजर आ रहा है।
आयुष्मान कार्ड बनाने में नहीं होगी कोई परेशानी : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत
इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि लगभग एक दर्जन कमरों वाला घर उसके ढहने से पहले ही खाली कर दिया गया था। नैनीताल के मल्लीताल इलाके में आसपास के घरों को भी अब खाली कराया जा रहा है।
इस महीने की शुरुआत में राज्य विधानसभा को बताया गया था कि इस साल उत्तराखंड में बारिश से संबंधित आपदाओं ने 111 लोगों की जान ले ली है और 45,650 परिवार प्रभावित हुए हैं।
भूस्खलन के बाद जो मकान ध्वस्त हुआ था उसे प्राधिकरण की टीम पूर्व में सील कर चुकी थी। इसके बाद भी भवन निर्माण होता रहा और मकान बन गया। लोग यहां रहने लगे। जिला विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि पूर्व में भवन स्वामी जब दूसरी मंजिल बनवा रहा था तो उसे नोटिस भेजकर भवन सील किया गया था। इसके बावजूद निर्माण कार्य कर दिया गया था।