मसूरी-देहरादून हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक रोडवेज बस खाई में गिर गई। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं, कई लोग घायल हो गए। घायलों को देहरादून रेफर किया गया है। वहीं, कुछ लोगों का मसूरी के हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।
Dehradun : बुटिक संचालिका की आंखों में मिर्च झोंककर लूटी चेन, दो बदमाश फरार
मसूरी देहरादून मार्ग पर रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। एक रोडवेज बस खाई में गिर गई, जिसमें 42 से ज्यादा लोग सवार बताए रहे हैं। पुलिस के अनुसार दो लोगों की मौत हो गई है। आईटीबीपी के जवान और पुलिस सहित स्थानीय लोग खाई से घायलों को बाहर निकालने में जुटे हैं। तीन लोग गंभीर घायल है। जबकि 19 घायलों को देहरादून भेजा गया है।