
सोमवार को नरेंद्रनगर क्षेत्र के कुंजापुरी–हिंडोलाखाल के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर लगभग 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बस में 28 यात्री सवार थे। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई। जबकि कई घायल हैं। जिन्हें पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसे में घायल हुए लोग यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र और हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे है।
हादसे में अब तक 5 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल है। SDRF तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा है। घायलों को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया है। जहां उनका इलाज जारी है।
इस हादसे में 4 महिलाएं और 1 पुरुष की मौके पर मौत हो गई। 13 घायलों को सुमन अस्पताल नरेंद्र नगर भर्ती कर दिया गया है। जबकि दो गंभीर हालत में ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल, पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह भंडारी व थाना प्रभारी संजय मिश्रा तुरंत मौके पर पहुंचे थे।


