उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंडः सैक्स रैकेट चलाने वाले दंपति समेत तीन गिरफ्तार

उत्तराखंड में देह व्यापार का धंधा जोरों पर है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने देहरादून में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम ने दंपति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, दो महिलाओं का रेस्क्यू भी किया है, जिन्हें जबरदस्ती इस धंधे में धकेला गया था। आरोपियों ने पटेल नगर क्षेत्र में किराए पर एक मकान ले रखा था, वहीं, पर जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था।

उत्तराखंड : यहाँ संदिग्ध परिस्थितियों में युवक-युवती की मौत.. जहर खाकर फांसी लगाने का अंदेशा

पुलिस ने दिलीप कुमार निवासी लतीफपुर, भगनवानपुर हरिद्वार और उसकी पत्नी सविता को गिरफ्तार कर लिया। वहां आपत्तिजनक हालत में मिले अर्जुन सिंह निवासी चंद्रबनी चोइला को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान पूछताछ में पति-पत्नी ने बताया कि इन युवतियों से ये देह व्यापार कराते थे। 1500 से लेकर 10 हजार रुपये तक ग्राहकों से बुकिंग होती थी। यदि कोई ग्राहक युवतियों को बाहर बुलाता था तो उनसे ज्यादा रूपये लिए जाते थे। यहां से बरामद युवतियां आर्थिक रूप से बेहद कमजोर घरों की रहने वाली हैं। मकान से 14 हजार रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं। पुलिस को उनके पास से फोन नंबरों की लिस्ट भी मिली है। उन्होंने व्हॉट्सएप पर कई ग्रुप बनाए थे। जिसके माध्यम से लोगों को तमाम तरह के ऑफर दिए जाते थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker