![उत्तराखंड न्यूज़](https://uttarakhand24.in/wp-content/uploads/2022/04/IMG_20220403_093551.webp)
Haridwar : ज्वालापुर क्षेत्र में बीते दिन एक युवक व्यापारी की बुजुर्ग मां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। इस मामले का आज पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। जिसमें सामने आया कि घर में पुताई का काम करने आये युवक ने पहले घर में चोरी की थी, उसके बाद महिला को गंगनहर में धक्का देकर हत्या कर दी थी।
एसएसपी अजय सिंह ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सोमवार को मोहल्ला झाड़ान निवासी निखिल मंगल ने अपने मां सुनीता मंगल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम गठित की गई और महिला की तलाशी शुरू कर दी गई। पुलिस ने आरोपी वसीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
उत्तराखंड : लड़कियों की शर्मनाक हरकत! 5000 मे बेच दी अपनी ही सहेली, बार-बार हुआ दुष्कर्म…
आरोपी ने जेल जाने के डर से कहानी रची और महिला को झांसे में फंसा लिया। महिला को कहा कि उसे मालूम है कि घर में किसने चोरी की है इस बारे में एक बाबा है जो सब कुछ जानकारी उन्हें बता देगा। महिला को इस झांसे में उलझाकर पथरी रोह पुल के पास ले गया। जहां उसने गंगनहर के किनारे ले जाकर पूजा करने की बात कही और महिला के पहने हुए आभूषण भी उतरवा लिए। जैसे ही महिला पूजा करने लगी तो उसने नहर में धक्का देकर हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपी वसीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है