Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u374152357/domains/uttarakhand24.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4705
उत्तराखंडदेहरादून

ऐतिहासिक झंडे जी मेले का आरोहण आज, जयकारों से गूंजा दरबार साहिब


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u374152357/domains/uttarakhand24.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4705

आज श्रीझंडे जी के आरोहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस दौरान श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ने लगा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून के ऐतिहासिक श्री झंडे जी मेले की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

श्रीमहन्त देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में श्रीझंडे जी उतारे गए। जयकारों से दरबार साहिब गूंज उठा। राजधानी में आस्था और सद्भावना के प्रतीक श्री झंडे जी का आज आरोहण होगा। इसके साथ ही रामनवमी तक चलने वाला मेला शुरू हो जाएगा।

इस साल दर्शनी गिलाफ चढ़ाने का सौभाग्य पंजाब के चिक्का नवाशहर जिले के गांव व पोस्ट लधाणा के राजेंद्र पाल सिंह और सतनाम सिंह के परिवार को मिला है।

मंगलवार को श्री दरबार साहिब में पूर्वी संगत की विदाई हुई। इससे पहले श्रीमहंत ने संगत को गुरु मंत्र दिया। श्री दरबार साहिब में सुबह सात बजे से श्री झंडे जी के आरोहण की प्रकिया शुरू हो गई। यहां पहले श्री झंडे जी को उतारा गया। इसके बाद दोपहर में दो से चार बजे तक श्रीमहंत की अगुवाई में आरोहण होगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून के ऐतिहासिक श्री झंडे जी मेले की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर साल श्री गुरु राम राय जी के जन्मोत्सव पर परंपरागत रूप से मनाया जाने वाला दून का ऐतिहासिक श्री झंडे जी मेला मानवता और विश्वास से ओतप्रोत विशिष्ट परंपराओं को समेटे हुए है। इसके साथ ही यह मेला श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u374152357/domains/uttarakhand24.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4705

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u374152357/domains/uttarakhand24.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4705

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker