Dehradun News : कुमाउंनी गाने में वीडियो बनाना युवती और युवक को महंगा पड़ गया। । सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने बाइक के मालिक युवक को ढूंढ निकाला। उसका स्टंट बाइकिंग में चालान किया गया।
उत्तराखंड : यहाँ खड़े ट्रक से टकराई बाइक, युवक की मौत.. मुकदमा दर्ज
मोहित को मंगलवार को देहरादून यातायात कार्यालय बुलाया गया। यहां उसने पुलिस को बताया कि बाइक पर उसकी महिला मित्र थी। मोहित ने तीन दिन पहले थानो मार्ग पर लड़की का नाचते हुए यह वीडियो बनाया था। एसपी ने बताया कि मोहित ने इस बात के लिए लिखित माफी मांगी। इसके बाद उसे यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। भविष्य में इस तरह की गलती वह नहीं करेगा इस बात को भी उसने माफीनामे में लिखकर दिया।