उत्तरकाशी : गंगोत्री धाम जा रहे उड़ीसा के यात्रियों की कार बेहूदा हो गई। गनीमत यह हो रही है कि कार एक पत्थर पर अटक गई। ऐसा नहीं होता तो कार नीचे भागीरथी नदी में जा गिरती। सूचना मिलने पर हर्षिल पुलिस और स्थानीय लोगों ने कार में सवार चार यात्रियों को आउट आउट किया।
उत्तराखंड : देहरादून में एयरपोर्ट के पास जंगल में युवक की लाश मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका
हर्षिल थाना ग्रेड दिलमोहन बिष्ट ने बताया कि सोनगढ़ में शांति बैंड के पास कार का टायर फटने से यह हादसा हुआ। कार में उड़ीसा के संजय कुमार पुरोहित, सोहिलता पुरोहित, कमानी कांता नाथ, विजयलक्ष्मी नाथ सवार थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि कार के पत्थरों पर अटकने से बड़ा हादसा हो गया
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचती है और सभी को देखकर आउट आउट हो जाती है। पुलिस के अनुसार सभी यात्री सुरक्षित हैं और सभी ने दर्शन भी लिए हैं। सभी पुलिस ने ही होटल में रुकवाया और उनका हालचाल लिया है।