उत्तराखंड ऋषिकेश में 5 मार्च मंगलवार को नीलकंठ मोटर मार्ग पर मौनी बाबा तिराहा के पास एक जंगली हाथी के हमले से टैक्सी चालक की मौत हो गई।
बताया जा रहा हे, उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी सतेंद्र (32) अपने वाहन में सो रहा था, तभी सुबह करीब साढ़े पांच बजे हाथी ने उस पर हमला कर दिया।
थाने के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि जैसे ही वह अपने वाहन से बाहर भागा हाथी ने उसे कुचल दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि सतेंद्र को गंभीर रूप से घायल होने के कारण यहां स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।