
हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी की बेरहमी से पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
एक व्यक्ति अपनी 35 वर्षीय पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि व्यक्ति को काफी समय से अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। इसी को लेकर दोनों के बीच पिछले कुछ महीनों से विवाद चल रहा था। गुरुवार को दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपी इंतजार ने गुस्से में आकर घर के बाहर रखा पत्थर उठाया और पत्नी के सिर पर कई बार वार कर दिया। पत्नी के जमीन पर गिरने के बाद भी वह उस पर वार करता रहा। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह आरोपी को पकड़ लिया, उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने पति को हिरासत में लिया और आनन-फानन में पत्नी को उपचार के लिए डा. सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों की जांच में सामने आया कि ईंट से हुए वार से पत्नी के सिर की हड्डी कई जगह से टूट गई है। हालत गंभीर होने पर उसे एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।



