बुधवार को भारत बंद को लेकर बिहार की राजधानी पटना के विभिन्न इलाकों में बंद समर्थक सुबह से ही सड़क पर उतर आये थे। इस दौरान उन्होंने राजधानी के बाइपास इलाके के साथ ही अशोक राजपथ, कारगिल चौक जैसे इलाकों में प्रदर्शन किया। साथ ही नारेबाजी भी की। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
लाठीचार्ज के दौरान पुलिस वाले ने गलती से SDM पर लाठी भांज दी।दरअसल जब लाठीचार्ज हुआ तो लोग को भीड़ इधर-उधर भागने लगी। ऐसे में एक पुलिसकर्मी ने SDM को ही गलती से लाठी मार दी। जब अन्य पुलिसकर्मियों ने यह देखा तो उन्होंने तुरंत उसे समझया कि उसने किसको लाठी मारी है।
पुलिसवाले के लाठी चलाए जाने पर पर एसडीएम ने इसे मानवीय भूल बताते हुए कहा है कि पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई अनुशासनिक कार्रवाई नहीं की जाएगी। बता दें कि श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर 2020 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।