
अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया विकास खंड के मासी में रामगंगा नदी में डूबने से एक दंपती की मौत हो गई है। दोनों नदी में नहाने के उतरे थे। दोनों का विवाह करीब तीन माह पहले 5 मार्च को दिल्ली में हुआ था।
नोएडा निवासी 28 वर्षीय राहुल प्रजापति अपनी पत्नी 26 वर्षीय ममता के साथ कुछ दिनों पहले एक पूजा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपने ससुराल चौखुटिया के गांव आए हुए थे। पूजा कार्यक्रम के बाद बुधवार को दोनों मासी में रहने वाली ममता की ताई के घर आए हुए थे।
दोपहर में खाना खाने के बाद दोनों राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के पास रामगंगा नदी में नहाने आ गए। नहाते वक्त राहुल और ममता दोनों रामगंगा नदी के गहरे भंवर की चपेट में आ गए।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को नदी से निकाला। प्रभारी एसओ बृजमोहन भट्ट ने बताया कि दोनों मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है व शवों का पंचनामा भर लिया गया है। रानीखेत में पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।