
चमोली :औली में 07 फरवरी से नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप का आगमन होने वाला है, देश के विभिन्न राज्यों के 200 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे। पर्यटन विभाग इस चैंपियनशिप के आयोजन की तैयारियों में जुट गया है। गढ़वाल मंडल विकास निगम को इन तिथियों में पर्यटक आवास गृह की बुकिंग न लेने को कहा गया है।
चमोली जिला प्रशासन को भी गेस्ट हाउस और होटल आरक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं। स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन आफ इंडिया और शासन के मध्य हाल में हुई बैठक में औली में नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप के आयोजन का निर्णय लिया गया। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर के अनुसार स्कीइंग चैंपियनशिप की तिथि तय होने के साथ ही विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
औली में सभी उपकरण दुरुस्त करा दिए गए हैं। वहां झील में ठीकठाक पानी है और औली की ढलानें भी बेहतर हैं। इसके साथ ही कुछ नए उपकरण औली में उपलब्ध कराए गए हैं।