मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा सीटों पर वोटों के गिनती शुरू होने के बाद से लगातार इसको लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है। दोनों सीटें उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान विपक्ष के पाले में गई थी। मंगलौर सीट पर बसपा और बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस को जीत मिली थी। मंगलौर से बसपा विधायक के निधन के बाद सीट खाली हुई थी।
चमोली जिले की बदरीनाथ सीट पर 51.43 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। मंगलौर सीट पर 68.24 प्रतिशत वोट पड़े थे। उम्मीद है कि दोपहर 1 बजे तक दोनों सीटों पर चुनाव परिणाम आ जाएंगे। बदरीनाथ विधानसभा सीट पर 2022 के विधानसभा चुनाव में 65.65 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं मंगलौर विधानसभा सीट पर तब 75.95 प्रतिशत वोट पड़े थे।
बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस अपनी पकड़ मजबूत बनाती दिख रही है। बढ़त के अंतर को हर राउंड के साथ धीरे-धीरे बड़ा करती दिख रही है। कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला नौवें राउंड के वोटों की गिनती के बाद 3415 वोट के अंतर से आगे चल रहे हैं।