उत्तराखंडऊधमसिंह नगरनैनीतालरामनगररुद्रपुरहल्द्वानी

नैनीताल में रेफरी को मारा मुक्का, जानिए पूरा मामला

उत्तराखंड नैनीताल नगर के डीएसए मैदान में आयोजित लैंडो लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को दूसरा क्वाटर फाइनल मुकाबला डीएसबी परिसर और गैलक्सी स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला जा रहा था। पूरे मैच के दौरान खिलाड़ियों और रेफरी के बीच कई बार तीखी झड़पें देखने को मिलीं। अंततः डीएसबी परिसर ने जीरो के मुकाबले एक गोल से मैच जीत लिया।

शुक्रवार को मल्लीताल डीएसए मैदान में लैंडो लीग फुटबॉल मैच के बाद देर शाम विवाद हो गया। इस बीच टीम के एक खिलाड़ी ने हाथ मिलाने के दौरान मैच के रेफरी के मुंह में घूंसा मार दिया। इससे रेफरी की नाक से खून निकलने लगा जिसे पर वहां हंगामा हो गया।

इस दुखद घटना से सैकड़ों दर्शकों को गहरा आघात पहुंचा और खेल भावना एक बार फिर से चकनाचूर होती दिखाई दी। घटना के बाद, फुटबॉल सचिव पवन खनायत ने बताया कि रविवार को कमेटी की एक बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक में आरोपी टीम पर तीन साल के प्रतिबंध और टीम के रजिस्ट्रेशन को रद्द करने को लेकर चर्चा की जाएगी।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker