उत्तराखंडहल्द्वानी

उत्तराखंड : खाई में बस गिरने से चालक की हुई मौके पर मौत…

नैनीताल से हल्द्वानी से आ रही सिटी हार्ट ट्रेवल्स हल्द्वानी की टूरिस्ट बस ज्योलीकोट के पास 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बस चालक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस पर्यटकों को छोडक़र लौट रही थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। खाई से चालक का शव रेस्क्यू कर निकाला गया।

जानकारी के अनुसार नैनीताल से हल्द्वानी से आ रही सिटी हार्ट ट्रेवल्स हल्द्वानी की टूरिस्ट बस ज्योलीकोट के पास100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बस गिरने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस और ने एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ ने ग्रामीणों व पुलिस के साथ मिलकर बस के नीचे दबे चालक को बाहर तो निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

बताया जा रहा है कि बस पर्यटकों को नैनीताल छोडक़र वापस आ रही थी, हादसे के समय बस में केवल चालक ही सवार था। पुलिस ने चालक के शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker