उत्तराखंडटिहरी

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों द्वारा IED ब्लास्ट में उत्तराखंड के एक जवान हुई शहीद

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों द्वारा IED ब्लास्ट में सड़क निर्माण की सुरक्षा में लगे आईटीबीपी के 53वीं बटालियन के एसएसआई देवप्रयाग के राजेंद्र सिंह शहीद हो गए। आज मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंच गया है। उनके शहीद होने के खबर मिलने के बाद से परिवार और गांव में कोहराम मचा हुआ है।

उत्तराखण्ड: यहाँ चार साल की मासूम को ट्रैक्टर ट्राली ने कुचला, हुई मोत

जबकि एक जवान घायल है। इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। दरअसल, नक्सलियों ने नारायणपुर जिले के सोनपुर इलाके के ढ़ोगरीबेड़ी में आईईडी लगाया हुआ था, यहां सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य की सुरक्षा के लिए निकले आइटीबीपी के 53वीं बटालियन के जवान रूटीन गश्त कर रहे थे।

उत्तराखंड: छोटी सी बात पर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदला, एक को मौत, तीन घायल

इस दौरान पहले से प्लांट किए आईईडी को नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया। धमाके की चपेट में आने से एएसआई राजेंद्र सिंह की मौत हो गई। वहीं, हेड कांस्टेबल महेश बुरी तरह से जख्मी है। फिलहाल अस्पताल में उनका चल रहा है। वहीं, घटनास्थल पर पर पहुंचे एसपी सदानंद कुमार और नक्सल ऑपरेशन एसपी अक्षय ने कहा, नक्सलियों के पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है। साथ ही इलाके में अन्य आईईडी होने की शंका के चलते इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया है ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker