मानसून ने अभी तक ठीक तरह से दस्तक भी नहीं दी उससे पहले ही मसूरी हाईवे पर गलोगी के पास मलबा आ गया। मंगलवार देर रात मसूरी हाईवे गलोगी धार के पास बंद हो गया। लगभग दो घंटे बाद जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर मार्ग पर यातायात सुचारू करवाया गया। जानकारी के मुताबिक बीती रात सवा बारह बजे हाईवे पर मलबा और बोल्डर आ गए थे, जिस कारण मार्ग बंद हो गया था। लोनिवि के सहायक अभियंता पुष्पेंद्र ने बताया कि मार्ग पर यातायात लगभग दो घंटे बंद रहा।
जुर्म : यहाँ पति बना हैवान, अपनी ही पत्नी पर फेंका तेजाब, हालत नाजुक
इससे पहले मंगलवार को दिन में भी पहाड़ी से मलबा गिरने से भट्ठा गांव के समीप मसूरी-देहरादून राजमार्ग करीब तीन घंटे तक बाधित रहा। मलबे में सड़क किनारे खड़ी पर्यटकों की कार दब गई। हालांकि कार में कोई मौजूद नहीं था। किंक्रेग-मैसानिक लाज मार्ग और कंपनी गार्डन मार्ग क्षेत्र में भी वर्षा के कारण सड़क पर भारी मात्रा में मलबा जमा हो गया। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई।