उत्तराखंडटिहरी

उत्तराखंड में बारिश का कहर, मलबे में दबने से मां-बेटी की मौत

टिहरी जिले में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. जिले में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं भारी बारिश ने घनसाली के तौली गांव में जमकर कहर बरपाया है. जहां एक घर पर मलबा गिरने से मां और बेटी की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने दोनों शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसडीएम घनसाली अपूर्वा सिंह ने बताया कि भारी बारिश के चलते तौली गांव में भूस्खलन होने से सरिता देवी (42) पत्नी विरेन्द्र सिंह, उनकी पुत्री अंकिता (15) पुत्री विरेन्द्र सिंह की मलबे में दबने के कारण मौत हो गई है। इसके साथ ही गांव के गंगा सिंह, राजेन्द्र सिंह की गौशाला में छह मवेशी भी दबे हैं। आज भारी बारिश के चलते भिलंगना ब्लॉक के कक्षा एक से 12वीं तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

धर्म गंगा का जलस्तर बढ़ने से भारी नुकसान

बूढ़ा केदार में ही धर्म गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण बूढ़ा केदार में स्थित बच्चेन्द्र सेमवाल का धर्म धरनी लॉज पूर्ण रूप से बह गया है। जबकि नत्थीलाल का मकान खतरे की जाद में आ गया है। पिंगला दास, सीता देवी व जयप्रकाश राणा की गौशाला बह गई है। जिसमें गाय बैल बहने की सूचना प्राप्त हुई है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker