यहाँ मोबाइल की बैटरी फटने से किशोर की मौत
हिमाचल की राजधानी शिमला के रोहड़ू की बशला पंचायत के झाल्टू गांव में शुक्रवार शाम को में मोबाइल की बैटरी फटने से किशोर की दर्दनाक मौत हो गई । यह हादसा उस समय हुआ जब वह मच्छरों से निजात पाने के लिए घर के आंगम में धुंआ फैलाने के लिए आग जला रहा था। मृतक की पहचान अखिल के रूप में हुई है। अखिल ने आग जलाने के लिए जो कूड़ा एकत्रित किया था, उसमें मोबाइल की बैटरी मौजूद थी।
यहाँ गुलदार ने 5 साल के बच्चे को बनाया निवाला, इलाके में दहशत का माहौल
आग लगते ही मोबाइल की यह बैटरी जोरदार धमाके (Mobile Battery Explodes) के साथ ही फट गई। इसी दौरान बैटरी का एक टुकड़ा अखिल के गले से टकरा गया। हादसे में अखिल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अखिल को परिजन अस्पताल में ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। डीएसपी चमन लाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अखिल का शव पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।