
देहरादून को देश के 10 असुरक्षित शहरों में शामिल किया गया है। उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष और देहरादून पुलिस ने जहां इस रिपोर्ट का नकारा है तो वहीं कांग्रेस इस रिपोर्ट के आधार पर धामी सरकार को घेरने में लगी हुई है।
प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के साथ कांग्रेसी बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय का घेराव करने पहुंचे। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। कांग्रेसियों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की। महिला कांग्रेस कार्यकर्ता वहीं पर धरने पर बैठ गईं।
समर वैली स्कूल से लेकर फव्वारा चौक तक पुलिस ने कई लेयर में बैरिकेडिंग लगाए गए थे। इसके अलावा बीजेपी कार्यालय पर भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। कांग्रेसियों ने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय जाने का काफी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे ही नहीं बढ़ने दिया।
उत्तराखंड महिला कांग्रेस के सदस्यों का कहना है कि यह बड़ी शर्मिंदगी की बात है कि देहरादून शहर असुरक्षा के मामले में लगातार रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। आज महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं, लेकिन सरकार उन रिपोर्ट को मानने के लिए भी तैयार नहीं है।
इस दौरान पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत भी प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने भी भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। हंगामे के दौरान पुलिस ने महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला सहित पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत और अन्य कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनको बाद में रिहा किया गया।