उत्तराखंडऊधमसिंह नगररुद्रपुर

उत्तराखंड:यहां पीएनबी बैंक में लाखों की लूट, कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर रखकर लुटे 15 लाख

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत काशीपुर से बड़ी वारदात की खबर सामने आई है यहां काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में घुसे हथियारबंद बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर लाखों रुपए के लूट लिया और मौके से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बैंक में कुल 3 बदमाशों ने कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर लेकर घटना को अंजाम दिया सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से घटना की तफ्तीश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है घटना के दौरान बैंक में आधा दर्जन कर्मचारी मौजूद थे।

उत्तराखंड: दर्दनाक हादसा, टिहरी में गहरी खाई में गिरा यूटिलिटी वाहन, 5 की मोत 3 घायल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बैंक कर्मियों के बयान लेने के बाद बताया कि इस घटना में तीन हथियारबंद बदमाश शामिल रहे हैं। इनमें से एक बदमाश ग्राहक के तौर पर बैंक में तकरीबन एक घंटे पहले से मौजूद था। तकरीबन साढ़े तीन बजे दो हथियारबंद बैंक में दाखिल हुए और इस दौरान पहले से बैंक में मौजूद बदमाश ने तमंचा निकालकर काउंटर नंबर के सामने बैंक कर्मी पर तान दिया। इस दौरान दो अन्य हथियार बंद मुख्य गेट के पास तमंचा लेकर जमे रहे। तमंचे के बल पर कैश काउंटर में रखी पूरी नकदी लूट ली। इसके बाद तीनों तमंचा लहराते हुए बैंक से बाहर की तरफ भाग निकले।

एसएसपी ने बताया कि घटना के वक्त बैंक का सायरन नहीं बजा और सीसीटीवी की क्वालिटी भी कमजोर दिखी। बैंक में घुसे तीन बदमाशों में से दो ने पगड़ी पहन रखी थी। घटना की जांच के लिए एसओजी के अलावा कई पुलिस की टीमें सक्रिय कर दी गई है। सात अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है, जिसमें सीओ बाजपुर, सीओ काशीपुर बीर सिंह और सीओ आशीष भारद्वाज को भी शामिल किया गया है। टीम की अध्यक्षता काशीपुर पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं। रुद्रपुर, बाजपुर और काशीपुर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker