फिर एक बार आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान
आज टी-20 क्रिकेट विश्व कप का सबसे रोमांचक लीग मुकाबला खेला जाएगा। भारत-पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होंगे। दिल की धड़कने बढ़ा देने वाले इस मुकाबले का खेल प्रेमी को बेसब्री से इंतजार है। खेल प्रेमी इस रोमांचक मुकाबले के लिए खासे उत्सुक नजर आ रहे हैं। हालांकि, भारत की जीत को लेकर वे आश्वस्त भी हैं। क्योंकि किसी भी प्रारूप के विश्व कप में पाकिस्तान भारत से नहीं जीत सका है।
शाम साढ़े सात बजे यह मुकाबला शुरू होगा। इसमें कागजों पर और हालिया प्रदर्शन के लिहाज से भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। साथ ही विभिन्न प्रारूपों के विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबलों का परिणाम हमेशा भारत के पक्ष में ही रहा है। ऐसे में दूनवासियों को पूरा भरोसा है कि भारत की जीत का क्रम इस बार भी बना रहेगा। हालांकि, मैच में भरपूर रोमांच की पूरी उम्मीद है।
भारत बनाम पाकिस्तान मैच टीम
भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (वीसी), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।;
पाकिस्तानी टीम– बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मलिक।