नया शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा एक और कक्षा दो की पाठ्य पुस्तकों के नाम/पाठ्यक्रम में परिवर्तन किया है। नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) में पढ़ाई होगी। उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक और दो के बच्चों की पढ़ाई नए पाठ्यक्रम से होगी।
नेशनल काउंसिल आफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) ने हिंदी, अंग्रेजी और गणित विषय की किताबों में यह बदलाव किया है। राज्य में स्टेट काउंसिल आफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) ने निदेशक बंदना गर्ब्याल के नेतृत्व में पाठ्यचर्या के माध्यम से इन दोनों प्रारंभिक कक्षाओं के विषयों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप परिवर्तित और आवश्यक अध्यायों को शामिल किया है।
कक्षा- 1 में किताबों में बदलाव
पहले और अब
रिमझिम-1 सारंगी-1
मैरीगोल्ड-1 मृदंग-1
गणित का जादू-1आनंदमय गणित-1
मैथ मैजिक-1 जॉयफुल मैथमैटिक्स-2
इब्तेदई उर्दू इब्तेदई उर्दू
कक्षा-2 में किताबों में बदलाव
पहले और अब
रिमझिम-2 सारंगी-2
मैरीगोल्ड-2 मृदंग-2
गणित का जादू-2आनंदमय गणित-2
मैथ मैजिक-2जॉयफुल मैथमैटिक्स-2
इब्तेदई उर्दू इब्तेदई उर्दू